रांची के 20 से अधिक वार्डों में जल संकट, 25 टैंकर से जलापूर्ति

25 टैंकर शहर के विभिन्न मोहल्लों में कर रहे पानी की आपूर्ति Ranchi :  राजधानी रांची में भीषण गर्मी और गिरते भूजल स्तर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. शहर के 20 से अधिक वार्डों में पीने के पानी की किल्लत हो गयी है. ऐसे में नगर निगम ने टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है. 25 टैंकरों को मैदान में उतार दिया है, जो रोजाना 130 से अधिक बार चक्कर लगाकर पानी की आपूर्ति कर रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके रांची नगर निगम के अनुसार, वार्ड संख्या 3, 4, 18, 21, 22, 25, 27, 28, 29, 32, 33, 34, 37, 38, 39, 40, 50, 51, 52 और 53 में जल संकट सबसे अधिक है. इन वार्डों में पानी की उपलब्धता बनाये रखने के लिए प्राथमिकता के आधार पर टैंकर भेजे जा रहे हैं. 25 टैंकर, हर दिन 130 से ज़्यादा ट्रिप नगर निगम ने जल संकट से निपटने के लिए 25 पानी के टैंकर तैनात किये हैं. जो हर दिन करीब 130 से 134 बार जाकर पानी की आपूर्ति कर रहे हैं. टैंकर सुबह से शाम तक शहर के विभिन्न मोहल्लों में पानी पहुंचा रहे हैं. समय पर पानी न पहुंचे, तो करें कॉल नगर निगम ने नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. यदि किसी मोहल्ले या वार्ड में समय पर पानी नहीं पहुंचता है, तो नीचे दिये गये नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, लोग अपने वार्ड के सुपरवाइजर से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं.
 हेल्पलाइन नंबर - 2200011 - 9431104429
कोशिश है कि कोई प्यासा न रहे - नगर निगम अधिकारी नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रांची का कोई भी इलाका पानी की कमी से जूझे नहीं, यही हमारी प्राथमिकता है. सभी प्रभावित इलाकों की नियमित निगरानी की जा रही है और जहां जरूरत है, वहां टैंकर तुरंत भेजे जा रहे हैं. नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का संयमित उपयोग करें और टैंकर सेवा का दुरुपयोग न करें, ताकि सभी को समान रूप से पानी मिल सके.