सरला बिरला स्कूल में छात्र परिसद के नवनियुक्त सदस्यों का ‘पद-ग्रहण समारोह‘

  • तेजश दास को हेड बॉय चुना गया.
  • आकांक्षा धामी और मीमांसा प्रसाद हेड गर्ल्स चुनी गयीं
Ranchi :  सरला बिरला पब्लिक स्कूल में सत्र 2024-2025 के लिए छात्र परिसद के नवनियुक्त सदस्यों के लिए ‘पद-ग्रहण समारोह‘ का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र परिषद में विभिन्न पदों के लिए चुने गये सदस्यों को बैज और पट्टिका दी गयी.  चारों हाउस (ऋग्वेद, अथर्ववेद, यजुर्वेद और सामवेद) के हाउस वार्डन ने हाउस कैप्टन, हाउस वाइस कैप्टन, हाउस प्रीफेक्ट और हाउस वाइस प्रीफेक्ट के पदों पर चयनित सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी. स्कूल परिसर नव नियुक्त सदस्यों के शपथ से गूंज उठा. प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्र परिषद को बधाई दी. मौके पर उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करती है कि वे स्कूल समुदाय में सकारात्मक बदलाव लायेंगे. कौर ने सभी  लिए एक ऐसे वर्ष की कामना की जो प्रगति, उपलब्धियों और संतोष से भरा हो. [wpse_comments_template]