परमाणु ऊर्जा KV बास्केट बॉल प्रतियोगिता: लड़कों में इंदौर, लड़कियों में मुंबई विजेता

Jadugora : जादूगोड़ा में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय अंतर बास्केट बॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. अंडर 19 बालक वर्ग में इंदौर, जबकि बालिका वर्ग में मुंबई कर टीम विजेता बनी. अंतिम दिन बालक वर्ग का फाइनल मैच इंदौर व परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा के बीच खेला गया. काफी देर तक दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर चली.कभी इंदौर की टीम स्कोर में आगे होती तो कभी जादूगोड़ा की टीम. अंत में बेहतर तकनीक के आगे जादूगोड़ा की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. इंदौर की टीम ने 44 स्कोर पाकर बाजी अपने नाम कर ली. जादूगोड़ा की टीम 40 स्कोर के साथ उपविजेता बनी. अंडर 19 बालिका वर्ग में मुंबई की टीम विजेता रही. अंडर 14 बास्केट बॉल प्रतियोगिता में इंदौर की गर्ल्स टीम विजयी रही, जबकि लड़कों में नरौरा (उतर प्रदेश) की टीम ने बाजी मारी.  समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड बास्केट बॉल एसोसिएशन के इंटरनेशनल कोच जेपी सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में 20 रेफरी कोच को आमंत्रित किया गया था. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/big-gift-to-jharkhand-agitators-cm-approves-30th-confirmed-list/">झारखंड

आंदोलनकारियों को बड़ा तोहफा, सीएम ने 30वीं संपुष्ट सूची को दी मंजूरी
[wpse_comments_template]