बोकारो: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज

Bokaro: मामला सिटी थाना क्षेत्र का है. यहां अवकाश में आये सेना के जवान ने बगल के घर में रह रही एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इसकी शिकायत महिला थाना बोकारो में दर्ज कराई गई है. बता दें कि लड़की अपने नाना के घर में थी. 11 जनवरी की रात सेना का जवान उसके घर की दीवार फांदकर प्रवेश कर गया. पीड़िता कमरे में सो रही थी. पास में नाबालिग ममेरा भाई भी सो रहा था. आरोपी जब लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा तब उसने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद भाई ने भी शोर मचाना शुरु कर दिया. आवाज सुनकर पीड़िता के नाना आये. आरोपी ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. उन्हें भी चोटें लगीं. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/vaccination-campaign-inaugurated-in-bokaro-and-palamu-along-with-all-districts-in-jharkhand/18328/">झारखंड

में सभी जिलों के साथ बोकारो और पलामू में भी हुआ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

जांच जारी

घटना की सूचना सिटी पुलिस को दी गयी जहां से उसे महिला थाना भेजा गया. पीड़िता ने बताया कि महिला थाना में घटना की लिखित सूचना दी गयी है. जब घटना की जानकारी महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी से लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इनकार किया. लेकिन घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता के मुताबिक महिला थानाध्यक्ष उसके घर पहुंची और उसका बयान दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच में लगी है. देखा जाये तो हाल के दिनों में दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं. इस पर विपक्ष सवाल भी उठाता रहा है. कई मामले सामने नहीं आ पाते हैं. ऐसी घटनओं से पुलिस पर भी सवाल उठते हैं. कई मामलों में पुलिस तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ भी लेती है. इस मामले में भी पीड़िता को उम्मीद है कि आरोपी जल्द पकड़ा जायेगा. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-garga-dam-to-be-developed-as-a-tourist-destination-bsl-and-district-administration-will-start-work/18271/">बोकारो

: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा गरगा डैम, बीएसएल व जिला प्रशासन शुरू करेगा काम