बाबा रामदेव का डॉक्टरों की नाराजगी दूर करने का प्रयास, कहा, सर्जरी और इमरजेंसी के लिए एलोपैथ ही श्रेष्ठ

NewDelhi :  योगगुरु बाबा रामदेव अब एलोपैथ डॉक्टरों की नाराजगी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.  बता दें कि बाबा रामदेव ने अपने कथित एलोपैथ विरोधी बयान देकर विवाद में आ गये थे. खबर यह है कि बाबा रामदेव ने इन विवादों को खत्म करने की पहल कर दी है. बाबा रामदेव ने कहा है कि उनकी दुश्मनी किसी भी संगठन से हो ही नहीं सकती. कहा कि सर्जरी और इमरजेंसी के लिए एलोपैथी श्रेष्ठ है इसमें कोई दो राय नहीं.

आइएमए और स्वामी रामदेव में  विवाद चल रहा है

जान लें कि डॉक्टरों के सबसे बड़े संगठन आइएमए और योग गुरु स्वामी रामदेव में इन दिनों विवाद चल रहा है. हाल ही में स्वामी रामदेव ने डोक्टरों पर कुछ विवादित टिप्पणियां की थी जिसके बाद आईएमए से जुड़े डॉक्टरों ने रामदेव के बयान पर आपत्ति जताई थी. हालांकि स्वामी रामदेव ने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए खेद जताया था. बाबा रामदेव की इस बयानबाजी के बाद केंद्रीय स्वास्‍थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी रामदेव को पत्र लिख आपत्ति जताई थी. वहीं रामदेव की इन टिप्पणियों के खिलाफ कई शहरों में उन पर मामला भी दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary10-june-ranchi-firing-late-nightpolice-maoist-encounter-1-84-lakh-doses-of-covishild-found-slogans-of-murdabad-in-front-of-the-minister/85788/">सुबह

की न्यूज डायरी|10 जून | रांची में देर रात फायरिंग |पुलिस-माओवादी में मुठभेड़ |1.84 लाख कोविशिल्ड मिले | मंत्री के सामने ही मुर्दाबाद | कोविशिल्ड-दूसरी डोज 28 दिन में | सहित अन्य खबरें और कई वीडियो भी

दवा के नाम पर किसी का शोषण न हो

बाबा रामदेव बुधवार को उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ योग्राग्राम तक जाने वाली सड़क के लोकार्पण करने के बाद मीडिया से बात कर रहे  थे. इस क्रम में उन्होंने कहा कि जो अच्छे डॉक्टर हैं वो धरती पर देवदूत और वरदान हैं, मगर जो डॉक्टर होकर गलत करता ही वह इंडिविजुअल की गलती है.  ऐलोपैथी की गलती नहीं. उन्होंने कहा कि दवाओं के कई गुना अधिक दाम लेने के चलते जनऔषधि केंद्र खोलने पड़े.  दवा के नाम पर किसी का शोषण न हो. सलाह दी कि गैरजरूरी दवा और ऑपरेशन से  बचना चाहिए. सर्जरी और इमरजेंसी के लिए एलोपैथी श्रेष्ठ है इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन जेनेटिक और Incurable बीमारियों का उपचार योग और आयुर्वेद है. बस इतनी सी बात है और कोई विवाद नहीं है. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-four-storey-building-collapses-in-malad-west-11-killed-7-injured/85829/">मुंबई

: मलाड वेस्ट में 4 मंजिला इमारत गिरा, 11 लोगों की मौत, 7 घायल

लोगों को सलाह दी कि डबल डोज लगवायें

बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना की लहर तो आती रहेंगी. प्रधानमंत्री  मोदी ने 21 जून से सबको वैक्सीन लगवाने की घोषणा की है. लोगों को सलाह दी कि डबल डोज लगवायें. योग और आयुर्वेद की डबल ताकत और पा लें तो ऐसा सुरक्षा कवच तैयार होगा कि हमारा संकल्प है कि हिंदुस्तान में एक भी मौत कोरोना से नहीं होगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन जल्द लगवायेंगे. चार धाम यात्रा की अनुमति दिये जाने की मांग करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अब सरकार को कोरोना नियमों का पालन करते हुए चार धामयात्रा की छूट देनी चाहिए क्योंकि चुनौतीपूर्ण समय में लोगों की रोजी-रोटी बरकरार रहनी चाहिए. [wpse_comments_template]