क्रिमिनल लॉ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 जून को, डीजी से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी होंगे शामिल
चूल्हा खर्च देने के नाम पर 2000 रुपए तक नहीं
बाबूलाल ने कहा कि जहां गठबंधन सरकार के पास महिलाओं को चूल्हा खर्च देने के नाम पर 2000 रुपए तक नहीं हैं, जहां बेरोजगारी भत्ता देने में सरकार की रूह कांप उठती है, जहां किसानों की 2 लाख तक कर्ज माफी करने में सरकार के पास पैसे नहीं बचते हैं, जहां गरीबों की थाली में 2 वक्त की रोटी मुहैया कराने में पैसे की कमी हो जाती है, उसी गठबंधन सरकार के लिए खुद के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. ये कैसी सरकार है, जिसकी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में सांसें फूलने लगती हों,छात्रों के लिए नौकरी का विज्ञापन निकालने में हाथ थरथराने लगते हों, मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने में जिनकी इंसानियत मर जाती हो, महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में जिनके पैरों के नीचे को जमीन खिसक जाती हो,गरीबों के बेहतर जीवन यापन की गारंटी देने में जिनकी कलम चलनी बंद हो जाती हो,किसानों के साथ न्याय करने में जिनके पसीने छूटने लगते हों. इसे भी पढ़ें -बारिश">https://lagatar.in/relief-from-heat-as-soon-as-it-rains-temperature-in-all-districts-remained-below-40-degrees/">बारिशहोते ही लू से राहत, सभी जिलों का पारा 40 डिग्री से रहा नीचे [wpse_comments_template]