बगहा : खनन माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 7 कर्मी घायल
Bihar : बिहार में खनन माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं. यहां बगहा जिले के रामनगर के मठिया गांव में छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में फॉरेस्टर बृजलाल कुमार बैठा सहित सात वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मठिया गांव में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. इसी के आधार पर सुबह करीब 5 बजे फॉरेस्टर बृजलाल कुमार की अगुवाई में एक टीम ने इलाके में छापेमारी की. मौके पर मौजूद खनन माफियाओं ने खुद को घिरता देख अचानक हथियारों से हमला बोल दिया. माफियाओं ने विभागीय वाहन और वनकर्मियों के मोबाइल फोन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. घायल कर्मचारियों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गोवर्धना रेंज के रेंजर सत्यम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा.