Baharagoda (Himangshu karan) : अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय घाटशिला की ओर से बुधवार को बहरागोड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती को पत्र जारी कर चक्रवाती तूफान दाना के सक्रिय होने की जानकारी दी गई है. बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब के कारण चक्रवाती तूफान ````दाना```` के सक्रिय होने की आशंका है. जिसके कारण बहरागोड़ा में 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश की आशंका है. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-rs-1-lakh-48-thousand-500-recovered-from-the-car-at-barajamda-check-post/">Kiriburu
: बड़ाजामदा चेक पोस्ट पर कार से 1लाख 48 हजार 500 रुपया बरामद जिसको लेकर तेज बारिश एवं आंधी तूफान से कम से कम क्षति हो इसको लेकर सतर्कता पूर्ण कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी संबंधित अधिकारी को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अपने अपने क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखने व किसी भी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तुरंत जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर बहरागोड़ा प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-two-lakh-rupees-seized-from-car-at-dobo-check-point/">Chandil
: डोबो चेकनाका पर कार से दाे लाख रुपये जब्त [wpse_comments_template]