Baharagoda : भाजपा कार्यालय में नवमनोनित जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष का किया गया स्वागत

Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा भाजपा मंडल कार्यालय में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीबत्ष घोष के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम भाजपा के नवमनोनित जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव एवं बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर को प्रदेश तथा जिला द्वारा मनोनित किया गया है. गुरुवार को मंडल कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि में दोनों नवमनोनित पदाधिकारियों का अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.दोनो पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा की सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूत करना एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा से भाजपा प्रत्याशी को जिताकर पार्टी का परचम लहराना पहली प्राथमिकता होगी. इस मौके पर भक्तिश्री पंडा, जिप सदस्य भूपति नायक, उत्पल पैरा, मिहिर दलाई, पिकलु घोष, कौशिक माइति, मिंटू नायक, अपूर्व दास, दीपंकर साव, कमलेश साव, कविंद्र नाथ कुंडू, महादेव बैठा,समीर सेनापति,स्वरूप सीट, खोकन पाल, राधागोविंद भोक्ता आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-update-water-level-of-chandil-dam-decreased-reached-181-45-meters-three-gates-closed/">Chandil

: अपडेट – चांडिल डैम का जलस्तर घटा, 181.45 मीटर पहुंचा, तीन गेट हुए बंद
[wpse_comments_template]