Baharagoda : पानी के लिये दर-दर भटक रहे बहरागोड़ा पंचायतों के ग्रामीण

Baharagoda (Himangsu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की राशि से निर्मित सोलर जलमीनार इन दिनों खराब पड़ी हुई है. प्रखंड के पाथरा, मानुषमुड़िया, बहुलिया समेत अन्य पंचायतों के विभिन्न स्थानों पर लगी जलमीनार बीते कई माह से खराब है. पाथरा पंचायत के गंधानाटा सारंगी टोला, ऊपर टोला, बांधडीही, जातकांटा गांव में लगी जलमीनार भी खराब है. इसके कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण चापानल से कुआं तक दर-दर भटक रहे हैं तब कहीं जाकर दो तीन बाल्टी पानी की व्यवस्था हो पा रही है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-bdo-is-giving-importance-to-the-issue-if-there-is-no-development-then-there-will-be-no-vote/">Jamshedpur

: बीडीओ दे रहीं मामले को तूल, विकास नहीं तो वोट नहीं

दो वर्ष पहले बनी थी जलमीनार

गंधानाटा सारंगी टोला के ग्रामीणों मदन कुमार गोप, गुर्बा मुर्मू, बादल मुर्मू, कुंवर मुर्मू, दुलाल मुर्मू, आरती गोप, मालती मुर्मू, कनक लता गोप, फागू गोप, रंजित गोप, राधि गोप, राकेश गोप, तुला गोप, सुरु बाली मुर्मू, नाग मानी मुर्मू, लक्की राणा, सोना मनी टुडु, हंपा टुडु ,राधि मुर्मु समेत कई लोगों ने बताया कि पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 14वें वित्त आयोग की राशि से गत दो वर्ष पहले वेंडर के माध्यम से जलमीनार लगवाई गई थी. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/ranchi-dc-held-a-meeting-regarding-successful-organization-jagannathpur-rath-yatra-fair-2024-gave-instructions/">जगन्नाथपुर

रथ यात्रा मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर रांची डीसी ने की बैठक,दिए निर्देश

टोला में पीने के पानी का एकमात्र साधन जलमीनार ही है

ग्रामीणों ने बताया कि इस टोला में पीने के पानी का एकमात्र साधन उक्त सोलर जलमीनार ही है. इसके खराब हो जाने से पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल मीनार लगाने में घोर अनियमितता बरती गई है. अनियमितता का आलम यह है कि निर्माण के साथ ही पाइप में लीकेज होना, नल में खराबी आ जाना और सोलर प्लेट का काम करना बंद कर देना आदि समस्याएं उत्पन्न हो गईं हैं. शुक्रवार ग्रामीणों ने जल मीनार के पास बर्तन, बाल्टी लेकर संबंधित विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. [wpse_comments_template]