Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकारा पंचायत अंतर्गत शासन गांव के हरिजन टोला में बीते कई महीना से हरिजन टोला में अवस्थित दो चापाकल खराब हो चुका है. जिससे हरिजन टोला में निवास करने वाले करीबी 50 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. हरिजन टोला के लोग पेयजल के लिए खेत के अंदर सिंचाई के लिये प्रयुक्त नलकूप से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल को लेकर हरिजन टोला के लोग कई बार लिखित रूप से जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत करा चुके हैं फिर भी कोई पहल नहीं होने से के कारण आज भी सिंचाई नलकूप के भरोसे अपने जीवन यापन कर रहे हैं.इस मौके पर कालसोना बेरा, बादल बेरा, बबलू बेरा, हंसा बेरा, आदि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : Jadugoda">https://lagatar.in/jadugoda-shoe-and-football-stolen-by-breaking-school-lock-case-registered/">Jadugoda
: स्कूल का ताला तोड़कर जूता व फुटबॉल की चोरी, मामला दर्ज [wpse_comments_template]