Ghatshila : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मुटूरखाम पंचायत के बरौल के पास सोमवार की शाम को एक व्यक्ति की लाश काजू के पेड़ से रस्सी के सहारे झूलती मिली. मृतक की पहचान प्रखंड के मानुषमड़िया गांव के भाजपा बड़शोल मंडल ओबीसी मोर्चा के मंत्री नटन कुमार गिरी (43 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. जानकारी के मुताबिक नटन कुमार गिरी बरौल के पास स्थित एक फॉर्म हाउस में काम करता था. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-mixed-effect-of-the-shutdown-of-trade-unions-the-customers-returned-in-vain/">चक्रधरपुर
: ट्रेड यूनियनों के बंद का मिला-जुला असर, बैरंग लौटे ग्राहक फॉर्म हाउस जमशेदपुर के किसी व्यक्ति का है. वह केशरदा पंचायत के महुली गांव में भाड़े के घर में अपनी पत्नी और दो संतानों के साथ रहता था. आज भी वह वहां काम करने गया था. शाम को किसी ने उसकी लाश को फॉर्म हाउस से लगभग 200 मीटर दूर एक काजू के वृक्ष पर रस्सी के सहारे झूलता देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फॉर्म हाउस में काम करने वाले अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. [wpdiscuz-feedback id="kv31by3l3c" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]