बहरागोड़ा : साकरा में हरि नाम संकीर्तन के दूसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के सकरा गांव में आयोजित हो रहे हरि नाम संकीर्तन के दूसरे दिन गुरुवार की शाम पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा से आयी कीर्तन मंडलियों ने हरि नाम संकीर्तन प्रस्तुत किया. संकीर्तन सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में विद्युत चालित कुंज मेला मुख्य आकर्षण का केंद्र बना है. इधर, शाम में आयोजन कमेटी की ओर से सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/23rc_m_238_23032023_1.jpg"

alt="" width="540" height="247" />इस हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में सचिव गिरीश चंद्र पाल, अध्यक्ष दुर्गा पद मिश्र,उपाध्यक्ष मनोरंजन मिश्र ,कोषाध्यक्ष संजय कुमार नायेक, सह कोषाध्यक्ष विश्वजीत पाल, सदस्य मनोरंजन होता, सोमनाथ पाल ,अशोक तरु पाल, गौतम पात्र और साकरा के ग्रामीण जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-torch-procession-will-be-taken-out-on-march-29-under-swachhotsav/">चाकुलिया

: स्वच्छोत्सव के तहत 29 मार्च को निकाला जाएगा मशाल जुलूस
[wpse_comments_template]