Bahragora: विधानसभा चुनाव को लेकर ऑब्‍जर्वर ने किया मतदान केंद्र तथा क्लस्टर का निरीक्षण

Bahragora ( Himangshu karan):  विधानसभा चुनाव को लेकर जनरल ऑबजर्वर रघुल पी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, लाइनिंग ऑफिसर राजकुमार महतो तथा कनीय अभियंता अभिजीत बेरा ने बुधवार को मटिहाना मध्य विद्यालय में बने क्लस्टर का निरीक्षण किया.

मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा

इस दौरान समुचित विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड कर्मियों को बताया गया कि पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए. इसके बाद मतदान केंद्र कदमडीहा और घागरा पहुंचकर मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली आपूर्ति, छाया हेतु शेड, महिला-पुरुष हेतु अलग अलग शौचालय, रैंप, फर्नीचर आदि से संबंधित सभी आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-yogi-adityanath-warns-public-if-you-divide-you-will-be-cutdown-own-mentioned-ayodhya-kashi-and-mathura/">महाराष्ट्र

 : योगी ने जनता को चेताया… बंटोगे तो कटोगे…शिवाजी महाराज, अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया
[wpse_comments_template]