JSSC-CGL रिजल्ट प्रकाशन पर रोक जारी, अगली सुनवाई 18 जून को

Ranchi :  जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सरकार ने अदालत को बताया कि अब तक इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गयी है. जल्द ही सीआईडी अपनी जांच पूरी कर लेगी. फिलहाल पेपर लीक के कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं. जिसके बाद चीफ जस्टिस की कोर्ट ने सरकार को अपडेटेड जांच रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अदालत ने रिजल्ट  प्रकाशन पर लगे स्टे को हटाने से इनकार कर दिया. अब इस मामले की सुनवाई 18 जून को होगी.  राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता, JSSC की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल और प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस की.