व्यापारी संगठन कैट की मांग – Whatsapp की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने पर लगाये रोक

LagatarDesk: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने WhatsApp की नयी प्राइवेसी पॉलिसी पर लागू करने से रोकने के लिए मांग की है. कैट ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है. कैट ने कहा कि यदि WhatsApp इस प्राइवेसी को हटाये.अगर ये ऐसा नहीं करता है तो सरकार को WhatsApp के साथ उसकी पैरेंट कंपनी Facebook पर भी बैन लगा देना चाहिए. इसे भी पढ़ें:क्या">https://lagatar.in/is-the-purpose-of-linking-corona-vaccination-to-aadhar-card-collecting-big-data/16951/">क्या

कोरोना टीकाकरण को “आधार कार्ड” से जोड़ने का मकसद बिग डाटा कलेक्ट करना है!

डेटा का इस्तेमाल किसी भी उद्देशय के लिए कर सकती है WhatsApp

कैट का दावा है कि WhatsApp नयी पॉलिसी के अंतर्गत यूजर्स के डाटा को यूज करेगी. इसमें यूजर्स की सभी पर्सनल जानकारी का कंपनी इस्तेमाल करेगी. इस निजी जानकारी में यूजर्स के लेनदेन,संपर्क,लोकेशन और अन्य जरुरी जानकारी को कंपनी जुटाएंगी. इसके बाद इस डेटा को कंपनी किसी भी उद्देशय के लिए इस्तेमाल कर सकती है. इसे भी पढ़ें:पर्यावरण">https://lagatar.in/state-government-is-considering-the-environmental-impact-assessment-draft-will-be-sent-to-the-center-soon/16943/">पर्यावरण

प्रभाव आकलन ड्राफ्ट पर राज्य सरकार कर रही विचार, केंद्र को जल्द भेजा जायेगा मंतव्य

कैट ने रविशंकर प्रसाद को लिखा पत्र

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री  रविशंकर प्रसाद  को कैट ने पत्र लिखा. कैट ने इस पत्र में लिखकर मांग की है कि WhatsApp की नयी पॉलिसी को लागू करने पर रोक लगाना चाहिए. या फिर WhatsApp और उसकी पेरेंट कंपनी Facebook पर बैन लगा देना चाहिए. इसे भी पढ़ें:Google">https://lagatar.in/private-group-became-public-on-google-search-profile-picture-of-users-also-public/16947/">Google

Search पर प्राइवेट ग्रुप हुए पब्लिक, यूजर्स का प्रोफाइल पिक्चर भी सार्वजनिक

नयी पॉलिसी देश के लिए हो सकती है घातक

कैट का मानना है कि WhatsApp की नयी पॉलिसी देश के लिए घातक साबित हो सकती है. कैट का कहना है कि Facebook और WhatsApp के यूजर्स देश में 20 करोड़ से अधिक हैं. अगर ऐसे में 20 करोड़ लोगों का डेटा इनके पास होगी. इस डेटा का प्रयोग कंपनी किसी भी मकसद के लिए कर सकता है. ऐसे में यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है. साथ ही देश की सुरक्षा के लिए भी यह घातक साबित हो सकता है. इसे भी पढ़ें:जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-illegal-business-of-coal-running-in-mihizam-transportation-by-bike-and-bicycle/16937/">जामताड़ा

: मिहिजाम में चल रहा कोयला का अवैध कारोबार, बाइक और साइकिल से हो रही ढुलाई

WhatsApp की नयी प्राइवेसी पॉलिसी से बढ़ेगी पारदर्शिता

एजेंसी की खबरों की मानें तो WhatsApp के प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया जतायी है. WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा कि WhatsApp की नयी प्राइवेसी पॉलिसी से पारदर्शिता बढ़ेगी. इसका मकसद बिजनेस को अधिक से अधिक मदद उपलब्ध कराना है. इसके साथ ही WhatsApp अपनी पैरेंट कंपनी Facebook  की सुरक्षित सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. जो उन्हें अपने ग्राहकों के साथ बेहतर रिश्ते बनाने में मदद करेगी. कंपनी ने कहा कि  WhatsApp के Facebook के साथ डेटा शेयर करने की नीति से लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसे भी पढ़ें:जामताड़ा">https://lagatar.in/cji-said-in-the-hearing-on-farmer-movement-will-you-stop-these-laws-or-we-take-any-action/16938/">जामताड़ा

: मिहिजाम में चल रहा कोयला का अवैध कारोबार, बाइक और साइकिल से हो रही ढुलाई