13 को देवघर और गोड्डा में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
खड़ा कर दिया है झारखंड की मूल पहचान पर संकट
झारखंड की सुरक्षा और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ कर झामुमो कांग्रेस की सरकार झारखंड को बारूद के ढेर पर ला खड़ा किया है. विगत कुछ सालों के दौरान हुई बेतहाशा घुसपैठ ने झारखंड की मूल पहचान पर संकट खड़ा कर दिया है. संथाल परगना के साथ-साथ राजधानी रांची, लोहरदगा, गुमला, चाईबासा समेत कई जिले घुसपैठियों के सेफ जोन बन चुके हैं. कुछ दिनों पूर्व रांची में बांग्लादेशी युवतियों की गिरफ्तारी के बाद रांची पुलिस को ही प्रारंभिक साक्ष्य मिले थे, इसके बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.झूठा शपथ पत्र दायर किया
बाबूलाल ने कहा कि न्यायालय के समक्ष घुसपैठ के स्याह सच को छुपाते हुए झूठा शपथ पत्र दायर किया गया, सुप्रीम कोर्ट जाकर घुसपैठ की जांच रुकवाने का प्रयास भी किया गया. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही पिछले दस से पंद्रह सालों के अंदर बने फर्जी वोटर आईडी कार्ड की जांच उसे रद्द किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी घुसपैठ जैसे देशविरोधी कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. घुसपैठियों को चुन चुनकर झारखंड से बाहर खदेड़ा जाएगा. इसे भी पढ़ें -सीएम">https://lagatar.in/cm-takes-a-jibe-at-amit-shah-how-shameful-is-this-picture-holding-a-meeting-in-support-of-the-murder-accused/">सीएमने अमित शाह पर कसा तंज,कितनी शर्मनाक है यह तस्वीर, हत्या के आरोपी के समर्थम में कर रहे सभा [wpse_comments_template]