चंदनकियारी में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. बताया जा रहा है कि रात में कई लोग संदिग्ध हालात में घूमते देखे गए, लेकिन सिर्फ़ एक को पकड़ा जा सका. बाकी सभी फरार हो गए.यह वही भयावह स्थिति है, जिसका अंदेशा था—अब वह हकीकत बन रही है। खतरा लगातार बढ़ रहा है। सतर्क रहना अब ज़रूरी है!
चंदनकियारी में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है कि रात में कई लोग संदिग्ध हालात में घूमते देखे गए, लेकिन… pic.twitter.com/2VVhHQVBFQ">https://t.co/2VVhHQVBFQ">pic.twitter.com/2VVhHQVBFQ
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) April">https://twitter.com/amarbauri/status/1911007842485645336?ref_src=twsrc%5Etfw">April
12, 2025
बाउरी ने लिखा है कि चिकित्सा जांच के दौरान उसने खुद को ढाका (बांग्लादेश) का निवासी बताया. यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि हमारी "माटी-बेटी-रोटी" के अस्तित्व पर सीधा हमला है.चंदनकियारी ही नहीं, पूरा झारखंड आज खतरे की जद में है.अब चुप रहने का समय नहीं है. यह झारखंड की अस्मिता की लड़ाई है. हम अपनों के सम्मान से समझौता नहीं करेंगे. भारतीय जनता पार्टी इस चुनौती के ख़िलाफ़ हर मोर्चे पर डटी रहेगी.
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-murshidabad-violence-suvendu-adhikari-said-situation-is-going-out-of-control-demanded-implementation-of-section-355/">पश्चिम
बंगाल मुर्शिदाबाद हिंसा : सुवेंदु अधिकारी ने कहा, स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही, धारा 355 लागू करने की मांग