बरही : हरि कीर्तन करते हुए मंडली ने रथयात्रा में शामिल होने का दिया आमंत्रण

Barhi: आगामी 24 जून जो चौपारण के प्रस्तावित भव्य रथयात्रा में शामिल होने के लिए देर संध्या बुधवार निमंत्रण दिया गया. बाजार में सनातनियों ने हरिनाम संकीर्तन कर लोगों को जागरूक किया. लोगों से संकीर्तन के माध्यम से रथयात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया. संकीर्तन में शामिल लोगों ने बताया कि प्रभु केशवानंद की अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है. इसमें दर्जनों कीर्तनियों का जत्था हरे राम हरे कृष्ण का जाप करते रहे. कीर्तन मंडली ने लोगों से रथयात्रा में शामिल होने की अपील की. बताया कि रथयात्रा में सवार वामन मात्र को देखने से ही जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है. संकीर्तन मंडली ने बरही के चारों प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/rrrr-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> इसे भी पढ़ें : सुरक्षाबलों">https://lagatar.in/security-forces-recovered-five-ieds-including-20-kg-pipe-bomb/">सुरक्षाबलों

ने 20 किलो के पाइप बम समेत पांच आईईडी किया बरामद
[wpse_comments_template]