मोरहाबादी में लगी बैरिकेडिंग बनी मुसीबत, लग रहा लंबा जाम

Ranchi: रांची के मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग की गई है. इस बेरिकेडिंग से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मोरहाबादी मैदान में जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर सड़क को सिर्फ एक चार पहिया वाहन के आने जाने के लिए ही जगह छोड़ी गई है, जिससे दिन के समय उस रूट में चलने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल की छुट्टी और ऑफिस आवर में गाड़ियों की लम्बी लाइन इन बैरिकेडिंग के पास लग जाती है. दरअसल दो जुलाई से मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन कर रहे हैं. उनके आंदोलन की वजह से मोरहबादी मैदान के आसपास एहतियात के तौर पर बैरिकेडिंग की गई है. इसे भी पढ़ें -अब">https://lagatar.in/now-jharkhandi-product-made-in-jharcraft-will-be-available-in-delhi-also/">अब

दिल्ली में भी मिलेगा झारक्राफ्ट में बना झारखंडी उत्पाद
[wpse_comments_template]