साउथ इंडियन गुंडे से तुलना पर भड़के बाउरी, कहा- 24 घंटे में सार्वजनिक माफी मांगें इरफान वरना कर देंगे इलाज

Jamtara : चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी आमने- सामने आ गये है. इरफान अंसारी के विवादित बयान के कारण एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. इरफान अंसारी ने अपने ट्विटर एकाउंट में एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि झारखंड प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सह चंदनकियारी के बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी साउथ इंडियन फिल्मों का गुंडे की तरह दिखते हैं.  जिसके बाद शनिवार को अमर बाउरी ने इरफान अंसारी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इरफान सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, नहीं तो उसका उपचार हम कर देंगे. इसे भी पढ़ें - सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-collision-between-auto-and-bike-two-injured-in-accident/92788/">सिमडेगा

: ऑटो और बाइक में टक्कर, हादसे में दो घायल

दलितों के प्रति यह कांग्रेस की सोच है

अमर बाउरी ने कहा कि दलितों के प्रति यह कांग्रेस की सोच है. अगर किसी के चेहरे मोहरे को देखकर इस तरह की टिप्पणी किया जाता है तो यह नस्लवादी टिप्पणी होती है. और कांग्रेस की सोच को अंसारी ने सामने लाया   है.  साथ ही उन्होंने कहा है कि इरफान अंसारी 24 घंटे के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लें,  नहीं तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में उसका उपचार दिया है. वह डॉक्टर है और उनका इलाज हम लोग कर देंगे. इसे भी पढ़ें -अपनी">https://lagatar.in/ravindra-ganjhu-has-laid-land-mines-for-his-safety/92752/">अपनी

सुरक्षा के लिए रविंद्र गंझू ने बिछा रखा है लैंड माइंस, चपेट में आ रहे पुलिस और ग्रामीण

इरफान अंसारी ने पूर्व मंत्री को साउथ इंडियन गुंडा कह डाला

बता दें कि झारखंड के जामताड़ा चिरूडिह में बीते दिनों एक समुदाय विशेष द्वारा हुई दलित परिवारों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में शुक्रवार को पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को घटना से अवगत कराया और न्याय दिलाने की मांग की. इसे लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी भड़क गए. उन्होंने पूर्व मंत्री को साउथ इंडियन गुंडा कह डाला. उन्होंने पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी को कहा कि तुम अपना चेहरा देखो, चेहरा देखने से लगता है कि साउथ इंडियन गुंडा है.  साथ ही कहा कि गुंडा कभी किसी समाज का हितैसी नहीं हो सकता है. इसे भी पढ़ें -राम">https://lagatar.in/ram-temple-land-purchase-dispute-ayodhya-mayors-nephew-bought-land-for-20-lakhs-and-sold-land-for-2-crore-50-lakhs/92763/">राम

मंदिर जमीन खरीद विवाद: अयोध्या मेयर के भांजे ने 20 लाख में खरीद कर 2 करोड़ 50 लाख में बेची जमीन

दलित समुदाय पर प्रताड़ना का आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है

आपको बता दें कि दरअसल यह पूरा मामला जामताड़ा के चिरूडीह की एक दलित समुदाय को लेकर है जिस पर प्रताड़ना का आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है जिसके बाद राजनीति तेज हो गई है. इस जुबानी जंग में आगे क्या होगा यह देखने वाली बात है कि यह मामला जिस तरीके से गरमाया है वैसे में अब कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इसे भी पढ़ें -जम्मू">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-three-lashkar-e-taiba-terrorists-killed-search-operation-underway/92711/">जम्मू

कश्मीर : लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी [wpse_comments_template]