Bermo: बेरमो अनुमंडल के DVC बोकारो थर्मल के एक कर्मचारी का गुरुवार को BGH में निधन हो गया. वह कोरोना से संक्रमित था. पावर प्लांट के मुख्य अभियंता के पीए सावन महाराजन की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. सावन महाराजन बीजीएच में 5 अप्रैल से भर्ती था. जहां उसका इलाज चल रहा था. लेकिन आज स्थिति खराब होने के कारण हजारीबाग ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसका निधन हो गया. बताया जाता है कि उसकी पत्नी भी बीमार है. सावन महाराजन असम के रहने वाले हैं. इस संबंध में बोकारो के सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने कोरोना से डीवीसी कर्मी की निधन की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें- कोराना">https://english.lagatar.in/korana-diary-8-april-the-pm-held-a-meeting-with-the-chief-ministers-saying-there-is-no-need-for-a-complete-lockdown-yet-they-will-beat-the-second-wave-of-corona-from-test-track-and-treat-corona-brok/47500/">कोराना
न्यूज डायरी ।। 8 अप्रैल।। PM ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, बोले- अभी संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं, टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट से कोरोना की दूसरी लहर को हराएंगे ।। देश में कोरोना ने इस साल के तोड़े सारे रिकॉर्ड, केरल के CM पी विजयन हुए कोविड पॉजिटिव ।।
सिविल सर्जन ने कोरोना के आंकड़े की दी जानकारी
उन्होंने बताया कि आज जिले में 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. डीवीसी के अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने भी सावन महाराजन की निधन की पुष्टि की है. बताया गया कि डीवीसी के कई अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है. इसी प्रकार पिछले 3 अप्रैल को भी सीसीएल गोविंदपुर के कार्यालय अधीक्षक अवध नारायण प्रसाद की मौत रिम्स रांची में हो गई. वह भी कोरोना से संक्रमित थे और 30 मार्च से रिम्स में भर्ती थे. इसके पहले वह अपनी चाची के श्राद्ध क्रम में जैनामोड के पिरू चिरूवा गांव गये थे. वहां से आने के बाद वे बीमार हो गए थे. इसके अलावे डीवीसी के चार कर्मी और एक शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव हैं.
इसे भी पढ़ें- दुमका">https://english.lagatar.in/corona-is-becoming-uncontrollable-even-in-dumka-today-67-new-patients-were-found-from-the-sub-capital-region/47502/">दुमका
में भी बेकाबू होता जा रहा है कोरोना, आज उपराजधानी क्षेत्र से 67 नये मरीज मिले