बेरमो: सड़क दुर्घटना में चार घायल, एक गंभीर
Bermo : गोमिया ललपनिया मुख्य सड़क के ललपनिया स्थित सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक की स्थिति गंभीर है. घटना देर शाम की है. जानकारी के अनुसार तेनुघाट पिठोरिया गांव निवासी करमचंद मांझी अपने अन्य दो साथियों के साथ एक वाइक में सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल स्थित चैलियाटांड निवासी मुरली केवट भी मोटर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. दोनों बाइक सवार में आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे चारों व्यक्ति घायल हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह को मिली तो उन्होंने 108 एम्बुलेन्स को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गोमिया अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने सभी घायलों का उपचार किया. घायलों में प्रदीप सोरेन की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया. जबकि पिठोरिया ग्राम के कर्मचन्द माझी (28), मुकेश माझीं (26) का इलाज गोमिया में चल रहा है. वहीं मुरली केवट का स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. [wpse_comments_template]