बेरमो : नदियों के किनारे अवैध बंगला ईंट भट्ठे पर चला बुलडोजर

Bermo : झारखंड की प्रमुख नदी दामोदर है. इसके अनुषंगी नदियों में कोनार नदी शामिल है. पिछले कई वर्षों से नदियों के किनारे ईंट भट्ठा का व्यापार चल रहा है. ईंट भट्ठों में मिट्टी का उपयोग किया जाता है और इसके लिए नदियों के किनारे कटाव हो रहा है, लिहाजा नदियों का अस्तित्व पर संकट खड़ा हो रहा है. बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छिलका पुल के निकट बोकारो खनन पदाधिकारी गोपाल दास और अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार  ने अवैध बंगला ईंट भट्ठा में बुलडोजर चलकर ध्वस्त किया. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-police-bulldozer-fired-in-illegal-brick-kiln/16217/">बेरमो

: अवैध ईट भट्ठे में चला पुलिस का बुलडोजर

 7 जनवरी को भी चला था बुलडोजर

इसके पहले 7 जनवरी को भी पेटरवार प्रखंड के खेतको ग्राम स्थित दामोदर नदी के किनारे ईंट भट्ठों को बेरमो एसडीओ ने बुलडोजर चलवाया था. एसडीओ अपने साथ बेरमो अंचल अधिकारी मनोज कुमार, गोमिया सीआई सुरेश बरनवाल, पेटरवार  अंचल अधिकारी प्रणो अम्बष्ट के साथ बेरमो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह, कथारा ओपी थाना प्रभारी बाबू आंनद भगत, थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी सहित दलबल के साथ कार्रवाई की गई. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/corona-vaccination-will-start-in-india-from-today-pm-modi-will-launch/17995/">आज

से भारत में शुरू होगा कोरोना टीकाकरण, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

मौके से मालिक समेत मजदूर हुए फरार

प्रशासन व पुलिस की बड़ी जुटान होने से पहले ही  कोनार नदी किनारे चल रहे अवैध बंगला ईंट भट्ठों के मालिक और मजदूर वहां से फरार हो गए. आखिरकार पुलिस व प्रशासन ने जेसीबी मशीन मंगवा कर अवैध बंगला भट्ठे को ध्वस्त करने का काम किया. इस संबंध में बोकारो जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी. कि गोमिया एवं बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र को विभाजित करने वाली छिलका पुल के समीप अवैध ईंट भठ्ठे का कारोबार चल रहा है. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-two-bikes-collide-face-to-face-on-govindpur-sahibganj-highway-three-injured/18251/">जामताड़ा:

गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने भिडंत, तीन घायल

ईंट भट्ठों के कारण हो रहा नदी का कटाव

इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. नदियों के किनारे ईंट भट्ठों के कारण मिट्टी का कटाव हो रहा है. नदियों को बचाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध रूप से ईंट भट्ठे बनाने का कार्य किया जायेगा. उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का अवैध बंगला ईंट भट्ठा का कारोबार नही चलने दिया जाएगा. ईंट भट्ठे का कारोबार करने वालो पर कड़ी-कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-unique-competition-takes-place-in-kasmar-winner-gets-year-round-farming-opportunity/18243/">बेरमो:

कसमार में होती है अनोखी प्रतियोगिता, विजेता को मिलती है सालभर खेती का अवसर