क्या है मामला
बुधवार को छात्रा ने थाना में डीलर राजकुमार रविदास के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि आरोप के मुताबिक छह माह पूर्व पीड़ित लड़की आईईएल से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी, तब पहली बार उसके साथ रास्ते में दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने धमकी दी कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को दी तो उसके परिवार को जान से मार देगा. इसके बाद राशन डीलर लगातार">http://lagatar.in">लगातारनाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा. नवंबर महीने में आरोपी ने उसके साथ पुनः दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें- सिस्टम">https://lagatar.in/the-victim-was-helpless-in-front-of-the-system-sadar-hospital-is-having-an-affair-for-medical-examination/17500/">सिस्टम
के आगे बेबस पड़ी दुष्कर्म पीड़िता, मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल का काट रही है चक्कर
पीड़िता ने परिजनों को बतायी आपबीती
इस घटना के बाद नाबालिग छात्रा सहमी-सहमी सी रहने लगी. मंगलवार की शाम को जब वह घर पर किसी से बात नहीं कर रही थी. तब उसके माता-पिता ने उसकी ख़ामोशी के बारे में पूछा. बड़ी मुश्किल से छात्रा ने अपने माता-पिता को घटना के संबंध में बताया. इसके बाद बुधवार को पीड़िता की मां ने गोमिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें- चतरा">https://lagatar.in/chatra-50-year-old-widow-was-raped-by-neighbors-two-accused-arrested/16429/">चतरा: 50 वर्षीय विधवा महिला के साथ पड़ोसियों ने किया था दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार