Bermo : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में शुक्रवार को चलंत जैविक शौचालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनियां ने किया. श्री सिंह ने चलंत जैविक शौचालय को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/assistant-municipal-commissioner-held-a-review-meeting-regarding-the-cleanliness-of-ranchi-city/">रांची
शहर की साफ सफाई को लेकर सहायक नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक श्री सिंह ने इस अवसर कहा कि जैविक शौचालय का उपयोग विभिन्न कार्यक्रम सहित आम सभा, रैली, मेला आदि जगहों पर जहां स्थाई शौचालय नहीं है, उसके लिए जैविक शौचालय(महिला एवं पुरुष) का उपयोग के लिए नगर परिषद द्वारा जैविक शौचालय का क्रय किया गया है. कहा गया कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में इसका उपयोग एक सुनिश्चित राशि देकर किया जा सकेगा. [wpse_comments_template]