Bermo: पिछले 9 साल से फरार चल रहे वारंटी को बेरमो पुलिस ने गिरफ्तार कर छतरपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. बेरमो थाना पुलिस ने बोकारो एसपी चंदन झा तथा डीएसपी सतीश चंद्र झा के निर्देश पर ये कार्रवाई की है. जिसमें मंगलवार को रेलवे स्टेशन बेरमो से कई मामले में संलिप्त 9 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पलामु के छतरपुर थाना क्षेत्र के बचकोमा निवासी नौशाद आलम ऊर्फ नौशाद असांरी उर्फ बाबू उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर छतरपुर पुलिस को सौंपा दिय है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-20-april-health-secretary-kk-son-becomes-isolated-russia-syria-air-strike-200-dead/52596/">Jharkhand
News | शाम की न्यूज डायरी | 20 April | स्वास्थ्य सचिव केके सोन हुए आइसोलेट | रुस का सिरिया एयर स्ट्राईक, 200 मरे | इसके अलावा पढ़ें, 16 खबरें व वीडियो
बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी बेरमो रेलवे स्टेशन के पास है. उसी की निशानदेही पर छापेमारी कर 9 साल से फरार चल रहे वारंटी को पकड़ा है. साथ ही आरोपी को पलामू के छतरपुर पुलिस को सौंप दिया है. उक्त आरोपी के खिलाफ चान्हो थाना में कांड संख्या 18/12 दिनांक 12-02-2012 धारा 395 आईपीसी लगा हुआ है. गिरफ्तार आरोपी अदालत का रेड वारंटी था. जिसने पिता के हत्यारे की हत्या की थी. इसके अलावा लूट, डकैती, चोरी आदि के मामले दर्ज हैं. बताया कि उक्त आरोपी कई मामलों में अदालत से बेल भी मिला हुआ है. फिर भी वह वर्तमान में कई आरोप लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-20-april-read-16-news-and-videos-since-morning/52471/">Jharkhand
News | दोपहर की न्यूज डायरी | 20 April | पढ़ें, सुबह से लेकर अब तक की 16 खबरें व वीडियो