खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मालीवाल लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं
प्राथमिकी में कहा गया है कि मालीवाल लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं, लेकिन कुमार नहीं रुका और उसने मालीवाल के सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लातें मारते हुए हमला किया. मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि कुमार ने उन पर पूरी ताकत से बार-बार हमला किया और तौर पर उन्हें सात-आठ बार थप्पड़ मारे.CrPC की धारा 164 के तहत स्वाति का बयान रिकॉर्ड किया गया
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा उनके साथ की गयी मारपीट मामले में आज शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट पहुंची. यहां स्वाति ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया. CrPC की धारा 164 के तहत स्वाति का बयान रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिससांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची थी. जहां उनका मेडिकल हुआ था.STORY | Swati Maliwal goes to Tiz Hazari court to record statement before magistrate in assault case
READ: https://t.co/XsyBopHJvf">https://t.co/XsyBopHJvf">https://t.co/XsyBopHJvf
VIDEO: (Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4)">https://t.co/dv5TRARJn4">https://t.co/dv5TRARJn4)
pic.twitter.com/JP2sNCm10s">https://t.co/JP2sNCm10s">pic.twitter.com/JP2sNCm10s
— Press Trust of India (@PTI_News) May">https://twitter.com/PTI_News/status/1791365415026770353?ref_src=twsrc%5Etfw">May
17, 2024