पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाड़ी से 15 लाख कैश बरामद
Palamu : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसके बाद झारखंड में पुलिस की सक्रियता भी बढ़ गयी है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में पलामू पुलिस ने एक गाड़ी से 15 लाख कैश बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपूर के पास गढ़वा जाने वाले रास्ते में एक गाड़ी से कुछ लोग कैश लेकर जा रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया और चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान गाड़ियों की जांच की गयी. जांच के क्रम में पुलिस ने एक गाड़ी से 15 लाख कैश बरामद किये. [wpse_comments_template]