बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, कहा, सरकार के विधायक नक्सलियों से अकेले मिलने जाते हैं

 Bokaro :  राज्य की हेमंत सोरेन सरकार अपराधियों और नक्सलियों का समर्थन कर रही है. सरकार के विधायक नक्सलियों से अकेले मिलने जाते हैं. हमारे पास पुख्ता प्रमाण हैं. यदि जांच एजेंसी हमसे पूछे, तो तारीख समेत सभी जानकारियां देंगे. यह आरोप राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लगाया है. बता दें कि बाबूलाल मरांडी बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : रघुवर">https://lagatar.in/insurance-companies-grab-farmers-money-in-raghuvar-raj-farmers-reached-court-after-complaining/18616/">रघुवर

राज में किसानों की राशि डकार गयी इंश्योरेंस कंपनियां, फरियाद लगाकर हारे किसान पहुंचे कोर्ट

खनिज संपदा के चोरों को सरकार व प्रशासन का संरक्षण

इस क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं एवं कम उम्र की लड़कियां  शिकार बन रही हैं लेकिन यह सरकार खामोश है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की खनिज संपदा की खुलेआम चोरी की जा रही है. आरोप लगाया कि  खनिज संपदा के चोरों को सरकार व प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. कहा कि सरकार एवं प्रशासन को जानकारी दिये जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती हैं. इसे भी पढ़ें :  रामगढ़ः">https://lagatar.in/medical-student-murder-case-will-be-revealed-within-72-hours-dgp/18511/">रामगढ़ः

 मेडिकल छात्रा मर्डर केस: DGP का दावा, 72 घंटे के अंदर होगा खुलासा…

हेमंत सरकार से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती. कहा कि भाजपा ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है.  हमने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. जान लें कि उन्होंने जिस तरीके से अपनी तैयारी का संकेत दिया, उससे साफ है कि हेमंत सोरेन को 2024 से पहले खतरा नहीं है. भाजपा 2024 के चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ देख रही है. जनता अंधी नहीं है. हेमंत सरकार  को खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा.