पाक सेना पर बड़ा हमला, 10 सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी

Pakistan :  पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बलूचिस्तान के क्वेटा के पास मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला किया गया है. रिमोट कंट्रोल IED की मदद से किये गये हमले में पाकिस्तान सेना के 10 सैनिकों की मौत हो गयी है. इतना ही नहीं इस हमले में सैन्य वाहन भी पूरी तरह तबाह हो गये हैं. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने सोशल मीडिया पर ली है. https://twitter.com/ians_india/status/1915815087132069909

लंबे समय से सक्रिय है BLA बता दें कि मार्गट क्षेत्र बलूच विद्रोहियों की गतिविधियों का गढ़ माना जाता है. इस हमले को लेकर फिलहाल पाकिस्तानी सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है बलूच लिबरेशन आर्मी बीते कई सालों से बलूचिस्तान की आजादी की मांग को लेकर सशस्त्र संघर्ष कर रही है और इस दौरान पाक सेना पर बार-बार हमले करती रही है.
हाल में बीएलए ने पाक सेना पर किये बड़े हमले पिछले महीने, क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें 7 सैनिक मारे गये थे. जबकि 21 सैनिक घायल हुए थे. BLA ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए 90 सैनिकों की मौत का दावा किया था. 11 मार्च को, बीएलए ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. हमले के लिए BLA ने अपने घातक मजीद ब्रिगेड और फतेह दस्ते को लगाया था, जो पहले से ही माशफाक टनल में घात लगाकर बैठे थे.
क्या है बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) BLA का गठन 1970 के दशक में हुआ था, लेकिन कुछ समय के लिए संगठन निष्क्रिय रहा. वर्ष 2000 में इसने फिर से सक्रिय रूप से अभियान शुरू किया. बलूचिस्तान के कई लोगों का मानना है कि भारत-पाक विभाजन के बाद उन्हें बिना सहमति के पाकिस्तान में मिला दिया गया, जबकि वे एक स्वतंत्र देश चाहते थे. BLA की सैन्य ताकत लगभग 6000 लड़ाकों की मानी जाती है. संगठन के आत्मघाती दस्ते को मजीद ब्रिगेड कहा जाता है, जिसमें 100 से अधिक फिदायीन शामिल हैं,. इसमें महिलाओं की भी भागीदारी है.