टीम के लिए 2 रन तो बचाए, मगर हो गए चोटिल
चेन्नई की पारी के 13वें ओवर की तीसरी बॉल गुजरात के जोशुआ लिटिल ने शॉर्ट पिच फेंकी. चेन्नई के गायकवाड ने शॉट मारा, बॉल मिड-विकेट की ओर गई. बाउंड्री पर खड़े विलियमसन ने जंप मारकर कैच लेने की कोशिश की. विलियमसन ने टीम के लिए 2 रन तो बचा लिए, मगर खुद चोटिल हो गए. छक्का जा रही बॉल को विलियमसन ने पकड़ लिया और बाउंड्री में पैर सटने से पहले फेंक दिया, मगर बॉल बाउंड्री लाइन को टच कर गई. इस तरह छक्का तो नहीं, मगर गायकवाड को चौका मिल गया. कैच लेने के चक्कर में गिरे विलियमन का घुटना चोटिल हो गया. टीम के साथी खिलाड़ी उठाकर उन्हें पवेलियन ले गए. इसे भी पढ़ें : IPL">https://lagatar.in/ipl-2023-hearty-start-of-gujarat-in-the-first-match-washed-chennai/">IPL2023 : पहले मुकाबले में गुजरात की ‘हार्दिक’ शुरुआत, चेन्नई को ऐसे धोया, देखें वीडियो… [wpse_comments_template]