PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 1 फरवरी से NON EMV ATM से नहीं कर पायेंगे लेनदेन

LagatarDesk: अगर आप PNB के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.  देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक PNB 1 फरवरी  2021 से Non-EMV ATM मशीनों से लेनदेन को बैन कर रहा है. PNB ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. बैंक ने यह बड़ा कदम ग्राहकों को ATM से हो रहे धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया है. इसे भी पढ़े:नशा">https://lagatar.in/maximum-number-of-arrests-and-cases-registered-against-drug-addicts-in-last-10-years/18797/">नशा

के खिलाफ बीते 10 साल की तुलना में पिछले साल हुई सबसे ज्यादा गिरफ्तारी और मामले दर्ज

Go Digital Stay Safe के तहत लिया गया फैसला

PNB  ने अपने ट्वीट में कहा कि बैंक ने ये बड़ा कदम अपने ग्राहकों को ATM से हो रही धोखाधड़ी से बचाने के लिये लिया है. PNB ने बताया कि 1 फरवरी से Non-EMV ATM से लेनदेन पूरी तरह से बंद हो जायेगा. PNB ने बोला कि Go Digital, Stay Safe. इसे भी पढ़े:झारखंड">https://lagatar.in/education-minister-jagarnath-mahato-will-come-from-chennai-as-soon-as-the-cold-in-jharkhand-decreases/18793/">झारखंड

में ठंड कम होते ही चेन्नई से आयेंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

क्या हैं Non EMV ATM

Non EMV ATM वो एटीएम है जो लेनदेन के दौरान कार्ड नहीं रखते हैं और मैग्नेटिक स्ट्रिप से डाटा को रीड़ करते हैं. वहीं, EMV ATM में कार्ड कुछ सेकेंड के लिए मशीन में ही लॉक हो जाता है. RBI के निर्देश के बाद सभी बैंकों ने स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड की जगह EMV  चिप वाला कार्ड जारी किया है. इसे भी पढ़े:बिहार">https://lagatar.in/bihar-27-ljp-leaders-quit-the-party-preparations-for-going-to-nda/18784/">बिहार

: लोजपा के 27 नेताओं ने पार्टी का छोड़ा दामन, एनडीए में जाने की हो रही तैयारी

Non EMV मशीन से नहीं कर सकेंगे ट्राजैक्शन

ATM  के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर बैंक ने ये कदम उठाया है. अब बिना EVM वाले ATM से ग्राहक फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन नहीं कर सकेंगे. इसे भी पढ़े:गिरावट">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-decline-nifty-14422-level/18780/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार,Nifty 14422 के स्तर पर

EMV एटीएम मशीन के फायदे

EMV ATM मशीन में कार्ड डालने पर कार्ड कुछ देर के लिए मशीन में ही लॉक हो जाता है. चिप वाला कार्ड में जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, जो काफी सुरक्षित होती है. EMV कार्ड का यदि कोई क्लोन बनाकर डालता है तो मशीन इसे भी रीड़ कर सकता है. जिससे फ्रॉड होने की संभावना खत्म हो जाती है. इसे भी पढ़े:महिलाओं">https://lagatar.in/jharkhand-also-included-in-the-10-most-unsafe-states-for-women/18775/">महिलाओं

के लिए 10 सबसे असुरक्षित राज्यों में झारखंड भी शामिल