Bigg Boss 15 : अभिजीत ने टास्क के दौरान देवोलीना के साथ की बदतमीजी, भड़की एक्ट्रेस, बिचुकले को दी वार्निंग

LagatarDesk :    बिग बॉस 15 अपने फिनाले से सिर्फ 4 हफ्ते ही दूर है. ऐसे में कंटेस्टेंट्स फिनाले में जगह बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दूसरी तरफ कंटेस्टेंट का झगड़ा खत्म ही नहीं होता है. सभी बात-बात पर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. कभी-कभी तो बात इतनी बढ़ जाती है कि कंटेस्टेंट के बीच हाथापाई तक हो जाती है. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे नेशनल टेलीविजन पर अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ बदतमीजी करते हैं. जिसके बाद देवोलीन भड़क जाती हैं और उन्हें खरी-खोटी सुनाती हैं.

अभिजीत, देवोलीना का गाल छूकर मांगते हैं किस

दरअसल `बिग बॉस 15` ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में दिखाया गया है एक टास्क के दौरान अभिजीत देवोलीना से भट्टाचार्जी बदतमीजी  करते हैं. वो देवोलीना से कुछ ऐसी डिमांड करते हैं जिसे सुनकर वो भड़क जाती हैं. अभिजीत देवोलीना का गाल छूते हैं और कहते हैं कि तू कब मुझे किस करेगी. जिसके बाद देवोलीना भड़क जाती हैं और उनको खरी खोटी सुनाने लगती हैं.
https://www.instagram.com/tv/CXfcoUeDD3T/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CXfcoUeDD3T/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

टास्क के दौरान अभिजीत ने सारी हदें की पार

दरअसल वीडियो में घरवाले कोई म्यूजियम टास्क करते हैं. जिसमें कंटेस्टेंट को कुछ सामान चुराना होता है. तभी अभिजीत, देवोलीना का गाल छूते हैं और कहते हैं कि मेरे पास बहुत सारा सामान है. मैं तेरे लिए कुछ भी करूंगा, लेकिन मुझे किस चाहिए तुमसे." इसे भी पढ़े : निजीकरण">https://lagatar.in/9-lakh-bank-workers-on-two-day-strike-from-today-in-protest-against-privatization/">निजीकरण

के विरोध में 9 लाख बैंककर्मी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर

अभिजीत को लाइन क्रॉस ना करने की दी चेतावनी

अभिजीत की बात सुनकर देवोलीना फायर हो जाती हैं और उन्हें किस करने से साफ इनकार कर देती हैं. अभिजीत को चेतावनी देती हैं कि वो अपनी लाइन ना पार करें. देवोलीना की वॉर्निंग के बाद अभिजीत कहते हैं कि वो मजाक कर रहे थे. फिर देवोलीना और अभिजीत के बीच लड़ाई हो जाती है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/bus-and-truck-going-from-ranchi-to-ara-collide-one-dead-more-than-six-injured/">रांची

से आरा जा रही बस और ट्रक में टक्कर, एक की मौत, छह से अधिक लोग घायल [wpse_comments_template]