BiggBoss14: राखी बनी घर की कैप्टन

LagatarDesk: लगता है आजकल BiggBoss में लड़ाई का मौसम छाया हुआ है. बुधवार के एपिसोड की शुरुआत रुबीना और एजाज की लड़ाई से हुई. एजाज रुबीना से कहते हैं कि वे राखी को कैप्टेंसी ना सिखाएं. वे राखी के कान भर रही है. वहीं सोनाली फोगाट अली से अपनी फिलिंग्स शेयर करती हैं. इन सबके बीच घरवालों को कैप्टेंसी का टास्क दिया गया. इसे भी पढ़ें: किसान">https://lagatar.in/farmers-celebrate-makar-sankranti-as-a-day-of-gratitude-learn-about-its-importance/17724/">किसान

आभार दिवस के रूप में मनाते हैं मकर संक्रांति, जानें इसके महत्व के बारे में [caption id="attachment_17746" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/aly-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सोनाली फोगाट अली से अपनी फिलिंग्स शेयर करती हैं[/caption]

एजाज ने राखी को कहा, दूसरों की बात ना सुनें

एजाज और रुबीना के बीच काफी बहस होती है. उनकी लड़ाई के बीच राहुल आ जाते हैं. उसके बाद बात और बढ़ जाती है. राहुल और रुबीना एक-दूसरे पर पर्सनल खुन्नस निकालते हैं. रुबिना के बाद एजाज राखी से भी बहस करने लगे. उन्होंने कहा कि राखी कैप्टन हैं, लेकिन वे दूसरों की बात सुनकर काम कर रही हैं. इसे भी पढ़ें: लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-3-people-burnt-into-the-house-ojha-shot/17718/">लोहरदगा:

घर में घुस कर 3 लोगों ने करायी झाड-फूंक, ओझा को मारी गोली इसपर राखी ने कहा कि वे किसी की बात सुने या नहीं, ये उन्हें पता है. साथ ही राखी को यह भी पता है कि वह कैप्टन हैं. आखिर में राखी रोने लगती हैं. राखी कहती हैं- कैप्टन बनकर मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी.

कैप्टंसी टास्क के लिए घरवाले बंटे दो टीम में  

बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टंसी टास्क दिया. इस टास्क के लिए घरवाले दो टीम में बंट गये. इस टास्क को जीतने वाली टीम का एक कंटेस्टेंट घर का कैप्टन बनेगा. राखी की टीम में एजाज, राहुल, अली गोनी और सोनाली फोगाट हैं. वहीं अभिनव शुक्ला की टीम में विकास गुप्ता, निक्की, अर्शी खान और रुबीना हैं. [caption id="attachment_17748" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/rura.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कैप्टंसी टास्क में भिड़े राखी और अभिनव[/caption]

राखी ने किया फुल ड्रामा 

कैप्टंसी टास्क पूरी तरह से राखी सावंत पर फोकस्ड था. टास्क में राखी को अभिनव को रिझाने की पूरी कोशिश करनी थी. इस टास्क में दोनों घरवालों को एक दीवार बनानी थी और सीटी बजने पर राखी को अभिनव की तस्वीरें खींचनी थी. राखी अपनी मांग में अभिनव के नाम का सिंदूर भरती हैं. वे रुबीना दिलैक को भी मनाने की कोशिश करती हैं. इस दौरान राखी छत पर जाकर अभिनव पर नजर रखती हैं. राखी दूरबीन से अभिनव को देखती हैं. इसे भी पढ़ें: ओरमांझी">https://lagatar.in/ormanjhi-hatyakand-belal-the-killer-of-sufia-arrested-was-caught-by-the-sikdari-road/17732/">ओरमांझी

हत्याकांड : गिरफ्तार हुआ सूफिया का हत्यारा बेलाल, सिकिदरी रोड़ से पकड़ा गया [caption id="attachment_17747" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/rak.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> एजाज ने राखी को दिया कैप्टंसी ज्ञान[/caption]

राखी की टीम ने जीता पहला राउंड

पहले राउंड में कैमरा नहीं मिलने के कारण राखी की टीम फोटो नहीं खींच पाती है. अभिनव की टीम को लगता है कि उनकी टीम जीत जायेगी. लेकिन सीन एकदम से पलट जाता है. बिग बॉस राखी की टीम को पहले राउंड का विजेता घोषित करते हैं. वहीं दूसरे राउंड की जीत अभिनव अपनी टीम के नाम करते हैं.