बंगाल : वाम मोर्चा और कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी का साथ देने से इनकार
जानें कि उन जोड़ियों के बारे में जिन्होंने शो को चर्चा में रखा
एजाज खान और पवित्रा पुनिया शो में सबसे पहले एजाज और पवित्रा की जोड़ी लव एंगल के लिए पॉपुलर हुई. दोनों इंडिविजुअल कंटेस्टेंट के तौर पर घर में आये थे. लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ती दिखी. उनके बीच झगड़े भी हुए और दोस्ती भी. कुछ समय बाद पवित्रा पुनिया शो से एविक्ट हो गईं. पवित्रा के जाने के बाद एजाज किसी और के साथ वैसा कनेक्शन नहीं बना पाये. [caption id="attachment_17775" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> इस शो में सबसे पहले एजाज और पवित्रा की जोड़ी बनी थी[/caption] राहुल वैद्य और दिशा परमार बिग बॉस के एक एपिसोड में राहुल ने नेशनल टेलीविजन पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया. तब इस खबर ने खूब सूर्खियां बटोरी थी. दिशा इस शो का हिस्सा नहीं हैं फिर भी इस प्रपोजल के बाद दिशा का नाम काफी पॉपुलर हो गया. इसे भी पढ़ें: 15">https://lagatar.in/mukesh-ganjhu-surrenders-tpc-second-supreme-prize-of-15-lakhs-will-be-presented-before-the-media-on-friday/17733/">15
लाख के इनामी TPC के सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू ने किया सरेंडर, मीडिया के सामने शुक्रवार को होगा पेश [caption id="attachment_17774" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> शो के बाद राहुल और दिशा शादी करने वाले हैं[/caption] जैस्मिन भसीन और अली गोनी जैस्मिन और अली का रिलेशन इस वक्त काफी चर्चा में है. शो में अली हमेशा जैस्मिन का सपोर्ट करने के लिए सामने आये हैं. जैस्मिन और अली दोनों ही एक-दूसरे के लिए स्पेशल हैं. शो में ही दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया. [caption id="attachment_17772" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> जैसमीन के एविक्ट होते ही अली को अस्थमा का अटैक आ गया था[/caption]
बिग बॉस में रुबिना और अभिनव बनें रुबिनव
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला रुबीना दिलैक और अभिनव दोनों पति-पत्नी हैं. लेकिन शो में रुबीना ने इस बात का खुलासा किया कि शो में आने का उनका मकसद अपने रिश्ते को दूसरा मौका देना था. उन्होंने एक टास्क के दौरान अभिनव संग तलाक को लेकर खुलासा किया था. [caption id="attachment_17771" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> रुबीना और अभिनव कई लोगों के पसंदीदा कपल बन गये हैं[/caption] शो में आने के बाद उनके बीच के गिले-शिकवे दूर होते नजर आये हैं. दोनों हर मौके पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते दिखाई दिये. रुबीना और अभिनव कई लोगों के पसंदीदा कपल बन गये हैं. अब फैंस उन्हें रुबीना और अभिनव नहीं बल्कि रुबीनव कहने लगे हैं. इसे भी पढ़ें: आईटी">https://lagatar.in/biggboss14-rakhi-becomes-the-captain-of-the-house/17740/">आईटी
कंपनी Wipro का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा, 2968 करोड़ का हुआ फायदा