बिहार : मतदाता सूची में जोड़े गये 12.35 लाख नये नाम, मतदाताओं की संख्या सात करोड़ के पार

Patna :  बिहार में मतदाता सूची में 12.35 लाख नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं. इस तरह मतदाताओं की संख्या सात करोड़ से पार हो गयी है. मालूम हो कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा राज्य की नयी मतदाता सूची का बुधवार को प्रकाशन कर दिया गया. पहली जनवरी 2022 की अर्हता के अनुसार राज्य भर में कुल 12 लाख 35 हजार 781 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में निबंधित किया गया है, जबकि दो लाख 48 हजार 819 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. इसे भी पढ़ें-पलामू:">https://lagatar.in/palamu-one-day-the-judicial-work-will-be-in-physical-mode-and-one-day-in-virtual-mode/">पलामू:

न्यायिक कार्य एक दिन फिजिकल और एक दिन वर्चुअल मोड में होगा

बूथों की संख्या 77,221 हुई

अंतिम मतदाता सूची में कुल 9 लाख 86 हजार 962 नये मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी. राज्य में अब कुल मतदाताओं की संख्या अब 7 करोड़ 63 लाख 28 हजार 679 हो गयी है. इसमें 4 करोड़ 77 हजार 700 पुरुष मतदाता, जबकि 3 करोड़ 62 लाख 48 हजार 239 महिला मतदाता और 2740 अन्य मतदाता शामिल हैं। राज्य में बूथों की संख्या 77 हजार 221 है. राज्य में मतदाता सूची के अनुसार मतदाता जेंडर रेशियो में एक फीसदी का सुधार दर्ज किया गया है. मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के दौरान एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 903 महिला मतदाता थी जो मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 904 हो गयी. जबकि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में लिंगानुपात 918 है.   [wpse_comments_template]