Muzaffarpur: बागमती नदी नाव हादसे को हुए आज तीसरा दिन है. 50 घंटे से अधिक वक्त बितने के बाद अबतक पांच शव बरामद किये गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को तीन शव मिले थे. शनिवार को सुबह दो शव बरामद किये गए. इस हादसे में अबतक 7 लोगों का अतापता नहीं चल सका है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ उनकी तलाश में जुटी है. गोताखोरों की मदद से लापता 7 लोगों की तलाश की जा रही है. इसे पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-sankat-mochan-temple-director-tyagi-baba-opposed-the-new-committee-of-the-religious-trust-board/">रांची
: संकट मोचन मंदिर के संचालक त्यागी बाबा ने धार्मिक न्यास बोर्ड की नयी कमिटी का किया विरोध वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. हादसे के तीसरे दिन तक 5 लोगों के शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बीच मृतकों के परिजनों से लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान मिले. उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. इसे भी पढ़ें- मीडिया">https://lagatar.in/now-sourav-ganguly-will-try-his-luck-in-business-p-b-will-open-a-steel-factory-in/">मीडिया
कप फुटबॉल : दामोदर और शंख टीम के बीच रविवार को खिताबी मुकाबला [wpse_comments_template]