बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी

Patna :  बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) इंटर परीक्षा के नतीजे जारी हो गये. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट जारी किये. इस मौके पर शिक्षा मंत्री के अलावा BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in">http://biharboardonline.bihar.gov.in/">biharboardonline.bihar.gov.in

पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. (पढ़ें, बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-thermal-unseasonal-clouds-rained-many-eyes-got-wet-crops-were-destroyed-and-farmers-are-restless/">बोकारो

थर्मल : बेमौसम बादल बरसे तो भीगे कई नैन, फसल हुई नष्ट और किसान हैं बेचैन)

तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रहीं

बता दें कि बिहार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 13,04,586 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें 10,51,948 स्टूडेंट पास हुए. इस साल 83.07% छात्र हुए पास हैं. आर्ट्स के 79.53 फीसदी,  कॉमर्स के 90.38 % और साइंस के 79.81% छात्र पास हुए हैं. तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं. इंटर आर्ट्स में में पूर्णिया की मोहनिशा टॉपर बनीं. साइंस में सुश्री आयुषी नंदन और कॉमर्स में सौम्या श्रीवास्तव ने टॉप किया. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-disclosed-16-big-cases-in-3-months-know-which-are-those-cases/">रांची

पुलिस ने 3 महीने में 16 बड़े मामलों का किया खुलासा, जानिए कौन से हैं वो केस

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in">http://biharboardonline.bihar.gov.in">biharboardonline.bihar.gov.in

    पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज पर Bihar Board Inter Result 2023 के लिंक पर जाना होगा.
  4. अब अपने स्ट्रीम के लिंक पर जाएं.
  5. रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ की मदद से रिजल्ट चेक करें.
  6. रिजल्ट की हार्ड कॉपी प्रिंट लेकर रख लें.

1 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी परीक्षा

बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी. जो 17 फरवरी 2023 तक चली थी. परीक्षा में इस साल 13 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. पिछले साल बिहार बोर्ड का रिजल्ट सिर्फ 19 दिन में जारी हो गया था. पिछले साल 16 मार्च 2022 को ही रिजल्ट जारी हो गया था. लेकिन इस साल रिजल्ट जारी होने में 1 महीना से ज्यादा समय लग गया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो नीचे दिए स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-responded-to-bjps-mir-jafar-attack-said-jaichands-army-made-to-save-adani/">कांग्रेस

ने भाजपा के मीर जाफर हमले का जवाब दिया, कहा, अडाणी को बचाने के लिए जयचंदों की फौज खड़ी की गयी

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी थी जानकारी

BSEB ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 12वीं बोर्ड परिणाम की तारीख की घोषणा की गयी थी. BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो. चंद्रशेखर द्वारा आज 21 मार्च को अपराह्न 2 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. [wpse_comments_template]