3566 जवानों को एक वर्ष का अवधि विस्तार
इसके साथ ही राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य में आरा मिलो की संख्या 1919 से बढ़ाकर 3200 तथा विनियर मिल की संख्या 177 से बढ़ाकर 450 करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है. आरा मिलों तथा कंपोजिट इकाइयों की संख्या का निर्धारण राज्य स्तर से किया जाएगा. इसकी वरीयता सूची भी निर्धारित की जाएगी. मिलों को स्वीकृति देने का लिए राज्य स्तर में समिति भी होगी. मंत्रिमंडल ने बिहार पुलिस के अंतर्गत गठित स्पेशल ऑक्जिलरी पुलिस के 3566 जवानों को एक वर्ष का अवधि विस्तार देने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है. इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट में चालक के 27 और अंकेक्षण निदेशालय के लिए छह पद सृजन का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है.
इसे भी पढ़ें – पुलिसकर्मियों">https://lagatar.in/nia-interrogated-naxalite-involved-in-killing-of-policemen/">पुलिसकर्मियों
की हत्या में शामिल नक्सली से एनआईए ने की पूछताछ [wpse_comments_template]
की हत्या में शामिल नक्सली से एनआईए ने की पूछताछ [wpse_comments_template]