सदन में उठा लखीसराय में नौ लोगों की हत्या का मामला
नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. इस तरह से सदन नहीं चलेगा. लखीसराय की घटना को लेकर बिहार विधानसभा में पिछले कई दिनों से गतिरोध जारी है. सोमवार को भी बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने लखीसराय में 9 लोगों की हत्या का मामला उठाया. पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का सरकार पर आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें-IIT">https://lagatar.in/iit-patna-students-made-suitcase-inverter-will-run-even-in-minus-19-degree/">IITपटना के विद्यार्थियों ने बनाया सूटकेस इन्वर्टर, माइनस 19 डिग्री में भी चलेगी
स्पीकर ने सीएम को दिया जवाब
वहीं सीएम नीतीश कुमार के तल्ख तेवर को देखते हुए स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि आसन को हतोत्साहित करने की बात ना हो. सरकार गंभीरता से इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. आप लोगों ने ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया है. पुलिस लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति कर रही है. जहां तक संविधान की बात है तो सीएम जी आप हमसे ज्यादा जानते हैं कि मैं आपसे सीखता हूं. जिस मामले की बात हो रही है उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है. मैं विधायकों का कस्टोडियन हूं. मैं जब भी क्षेत्र में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि थाना प्रभारी और डीएसपी की बात नहीं कह पा रहे हैं. इसे भी पढ़ें-छठी">https://lagatar.in/in-the-sixth-jpsc-case-the-supreme-court-gave-notice-to-the-jharkhand-government-and-jpsc/">छठीजेपीएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार और जेपीएससी को दिया नोटिस [wpse_comments_template]