BiharElections: BJPके स्टार प्रचारकों में नहीं है रूडी और शहनवाज का नाम, रवि किशन भी आउट
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई उलटफेर देखने मिल रहे हैं. पार्टियों ने बिहार में अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है.भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से आगे निकल गये हैं. जबकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और फायर ब्रांड नेता राजीव प्रताप रूडी को सूची में जगह नहीं दी गयी है. वहीं बीजेपी ने इस बार दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और अभिनेता मनोज तिवारी को तो स्टार प्रचारकों में रखा है. लेकिन गोरखपुर के सांसद रवि किशन और पिछली बार के प्रचारक अभिनेता दिनेश लाल यादव `निरहुआ` का नाम लिस्ट से गायब है.