अमनाबाद और मनेर के 84 इलाकों में बालू का अवैध खनन
बिहटा के अमनाबाद और मनेर के 84 इलाकों में बालू के अवैध खनन का बड़ा कारोबार होता है. इस काले कारोबार की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस कार्रवाई के लिए जाती है तो अक्सर पुलिस पर हमले किये जाते रहे हैं. गुरुवार को खनन विभाग के पदाधिकारी कुमार गौरव के नेतृत्व में एसटीएफ ने सोन नदी के बालू का अवैध तरीके से खनन व कारोबार करने वाले माफियाओं पर दबिश डाला.पुलिस पर गोलियां बरसायी
माफियाओं के गढ़ में जब एसटीएफ कार्रवाई के लिए पहुंची, तो पुलिस पर गोलियां बरसनी शुरू हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. दोनों तरफ से गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका थर्रा गया. एसटीएफ और बिहटा पुलिस ने मौके पर से अवैध बालू के कारोबार से जुड़े 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर ये 12 पोकलेन, एक राइफल छह जिंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल वगैरह बरामद किये.कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना
कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने कुछ हथियार सोन नदी में फेंक दिये, ऐसी सूचना सामने आयी है. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने की है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है. वहीं बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस अभी और कार्रवाई कर सकती है. इसे भी पढ़ें – मलेशिया">https://lagatar.in/10-laborers-of-jharkhand-trapped-in-malaysia-will-return-to-their-homeland-on-26-april/">मलेशियामें फंसे झारखंड के 10 मजदूरों की 26 अप्रैल को होगी वतन वापसी [wpse_comments_template]