कुल अतिरिक्त 3,951 मृत्यु के मामले सत्यापित होने के बाद । इस तरह कुल मृत्यु की संख्या 5478+3951= 9429
— PIB In Bihar 🇮🇳 Mask yourself 😷 (@PIB_Patna) June">https://twitter.com/PIB_Patna/status/1402667859940052993?ref_src=twsrc%5Etfw">June
9, 2021
सभी जिलों के वेरिफिकेशन से सच आया सामने
बिहार के सभी जिलों से वेरिफिकेशन के बाद पता चला है कि अब तक कोविड-19 से 9429 लोगों की मौत हुई है. हेल्थ सचिव ने कहा कि स्टेट हेल्थ सोसायटी की साइट पर जिलावार मृतकों की सूची जारी की जा रही है.बुधवार को देश में 6139 मौत, सिर्फ बिहार में 3951
देश में बुधवार को कोरोना से कुल 6139 मौतें दर्ज की गयी. इनमें 3951 मौतें बिहार की जुड़ी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने 18 मई को कमेटी गठित कर कोरोना से होने वाली मौत की समीक्षा का आदेश दिया था. मेडिकल कॉलेज और जिलों की समीक्षा में पाया गया कि 72 फीसदी मौत रिकॉर्ड में आयी ही नहीं है. बिहार सरकार ने पटना में कोरोना से मौत का आंकड़ा 7 जून तक 1,223 बताया था. वहीं 8 जून तक का आंकड़ा 2293 जारी किया था. इसे भी पढ़े : भागलपुर">https://lagatar.in/bhagalpur-liquor-party-was-happening-in-dto-office-police-raided-7-data-entry-operators-arrested/85850/">भागलपुर: DTO ऑफिस में हो रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, 7 डाटा इंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार
पटना में अबतक कोरोना से 2303 मौत
पटना में कोरोना से कुल 2303 मौतें हुईं हैं. जबकि मुजफ्फरपुर में 609 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. सत्यापन के बाद पटना में सबसे अधिक 1070 अतिरिक्त मौतें जोड़ी गयी हैं. इसके बाद बेगूसराय में 316, मुजफ्फरपुर में 314 और नालंदा में 222 अतिरिक्त मौतें जोड़ी गयी हैं. इसे भी पढ़े : पटना">https://lagatar.in/patna-shocking-revelation-in-sero-report-antibodies-found-in-children-who-came-in-vaccine-trial-in-aiims/85852/">पटना: सीरो रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एम्स में वैक्सीन ट्रायल में आये बच्चों में मिली एंटीबॉडी