Patna: कुएं में डूब रही पत्नी को बचाने के लिए पति ने कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में दोनों की डूबने से मौत हो गई. घटना दुल्हीनबाजार थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, जीत से पहले महिला स्नान करने कुएं पर गई थी. इसी दौरान पांव फिसलने से वह कुएं में जा गिरी. इसके बाद पति भी आनन-फानन में कुएं में पत्नी को बचाने के लिए कूद गया, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था. इस वजह से डूबने से दोनों की मौत हो गई. इसे पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/five-lawyers-of-ranchi-civil-court-accused-of-assault-fir-in-kotwali-police-station/">रांची
सिविल कोर्ट के पांच वकीलों पर मारपीट का आरोप, कोतवाली थाना में FIR पनसूही गांव निवासी उज्जवल कुमार की 30 वर्षीय पत्नी सीता देवी अपनी पति की लंबी आयु के लिए तीज का व्रत रखा था. गांव के ही कुएं पर स्नान करने और जल लेने गई थी. इसी दौरान पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई. आसपास के लोगों ने शोर मचाया. जिसके बाद पति उज्ज्वल भी अपनी पत्नी को बचाने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन दोनों की डूबने से मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- नारी">https://lagatar.in/womens-reservation-bill-introduced-in-the-house-uproar-begins/">नारी
शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक सदन में पेश, लोस-विस की 33 फीसदी सीटें आरक्षित [wpse_comments_template]