बिहार : नक्सली मामले में छपरा और मधुबन में NIA की छापेमारी

Patna : एनआईए की टीम ने शनिवार को माओवादियों से जुड़े मामले में पूर्वी चंपारण के मधुबन और छपरा के मढ़ौरा में छापेमारी की. मधुबन थाने के कौड़िया ग्राम स्थित नक्सली नेता रामबाबू राम उर्फ प्रहार उर्फ राजन के घर पर पटना से आयी पांच सदस्यीय एनआईए की टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान कई कागजात जब्त किये. वहीं छपरा के मढौरा में अवारी निवासी बाबूलाल महतो के घर करीब छह घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान नक्सली रसीद को लेकर पूछताछ की. बाबूलाल के नक्सली नेता होने के संदेह में टीम यहां पहुंची थी.

मधुबन में चार घंटे चली कार्रवाई

मधुबन में एनआईए की कार्रवाई चार घंटे चली. इस दौरान एनआईए की टीम ने रामबाबू राम के भाई श्यामबाबू राम, संजय राम व परिवार के अन्य सदस्यों से भी घंटों पूछताछ की. रामबाबू राम पर मधुबन थाने में नक्सली कांड के जुड़े 9 मामले दर्ज हैं. वहीं कदमा गांव में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विनय कुमार कपिल,कांस्टेबल हनुमंत विरादर व पंकज कुमार शहीद हो गए थे. 4 मई 2023 को बेतिया में एसटीएफ के हाथों में चढ़ने के बाद से वह जेल में है. बिहार के विभिन्न जिलों में उसके खिलाफ 40 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं. बिहार सरकार ने उस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया था.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-earthen-urn-being-sent-to-delhi-dc-handed-over-the-urn/">गढ़वा

: मिट्टी से भरे कलश को भेजा जा रहा दिल्ली, डीसी ने सौंपा कलश
[wpse_comments_template]