बिहार : मिड डे मील में जहरीला सांप, 100 बच्चे अस्पताल में भर्ती

Araria : बिहार के अररिया स्थित जोगबनी नगर परिषद के अमौना मिडिल स्कूल में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों के मध्याह्न भोजन में जहरीला सांप का बच्चा मिला. तब तक 100 से अधिक बच्चे खाना खा चुके थे. जानकारी मिलते ही उन्हें उल्टियां आने लगी. स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. आनन-फानन में सभी बच्चों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती किया गया, जहां सभी की हालत ठीक है.

स्थानीय लोग हुए आक्रोशित

घटना को लेकर बताया गया कि सुबह नौ बजे के करीब एनजीओ की ओर से पका हुआ खाना विद्यालय लाया गया था. लगभग 100 बच्चों ने खाना खा भी लिया था. अन्य बच्चों के लिए खाना परोसा जा रहा था. इसी क्रम में मरा हुआ सांप का बच्चा खाना में मिलने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में अभिभावक व स्थानीय लोगों की भीड़ स्कूल परिसर में जुट गई. हालात बेकाबू देख स्कूल के शिक्षकों ने अंदर से ग्रिल बंद कर लिया. आक्रोशित लोग ग्रिल को तोड़ने की भी कोशिश कर रहे थे. बच्चों के खाने में स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही से परिजनों में आक्रोश है.

सभी बच्चों की हालत ठीक

वहीं, सूचना पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला और डीएसपी खुशरू सिराज भी विद्यालय पहुंचे और भीड़ को स्कूल परिसर से बाहर किया. फिलहाल, बच्चों की स्थिति ठीक बताई जा रही है. एसडीओ खुद अस्पताल में बच्चों की निगरानी कर रहे हैं. अस्पताल में विधायक समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. बताया गया कि सभी बच्चों की हालत ठीक है.

इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-awas-50-thousand-was-to-be-given-to-the-state-government-from-the-budget-of-2020-21-for-the-additional-room-yet-not-received/">पीएम

आवासः अतिरिक्त कमरे के लिए 2020-21 के बजट से राज्य सरकार को देने थे 50 हजार, अबतक नहीं मिले

[wpse_comments_template]