बिहार पुलिस ने बोकारो में की छापेमारी, अंग्रेजी शराब बरामद

Bokaro: बिहार पुलिस ने शनिवार को बोकारो के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक शराब फैक्ट्री में छापेमारी कर सैकड़ों कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस छापेमारी टीम में बिहार के जमुई जिले के दो डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. शराब फैक्ट्री में तालाबंदी के कारण मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ताला तोड़कर शराब की बरामदगी की गई.

बोकारो का तस्कर शामिल

जमुई डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल को मलयपुर के पास कनौत मोड़ स्थित एक ढाबे से 240 कार्टूनों में रखे 2880 बोतल शराब बरामद किए गए थे. जबकि पांच इंटरस्टेट तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें एक बोकारो का तस्कर शामिल था. गिरफ्तार तस्करों ने बताया था कि शराब की यह खेप इसी फैक्ट्री से भेजा गया था.

प्रसार">https://english.lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

आबकारी विभाग को दी सूचना

बताया जाता है कि जानकारी मिलने के बाद टीम गठित कर बोकारो के लिए रवाना किया गया. यहां पुलिस ने पहले फैक्ट्री की घेराबंदी कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग को दी. उनकी उपस्थिति में फैक्ट्री में छापेमारी की गयी. इस अभियान में जमुई डीएसपी आदित्य कुमार, आबकारी विभाग जमुई डीएसपी राजकिशोर बैठा और बोकारो आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल थे. यह फैक्ट्री अनिल कुमार द्वारा संचालित की जाती थी. छापेमारी के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया.