जल्द निकलेगा बिहार STET का नोटिफिकेशन, उम्मीदवार शुरू कर दें तैयारी

LagatarDesk :  बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड (BSEB) जल्द ही बिहार STET 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. बिहार STET के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSEB की ऑफिशियल साइट @biharboardonline.bihar.gov.in">http://biharboardonline.bihar.gov.in/">@biharboardonline.bihar.gov.in

चेक करते रहें.

परीक्षा पैटर्न

  • बिहार STET-2021 में दो पेपर शामिल होंगे.
  • पहला पेपर-I और दूसरा पेपर-II
  • पेपर-1 सेकेंडरी स्तर के शिक्षकों के लिए है.
  • पेपर- II की परीक्षा हायर सेकेंडरी के शिक्षकों के लिए है.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • बिहार STET में आवेदन करने की टेंटेटिव डेट अप्रैल है.
  • आवेदन करने की अंतिम टेंटेटिव डेट मई है.
  • परीक्षा का टेंटेटिव डेट मई/जुन है.
  • रिजल्ट जुलाई में जारी हो सकती है.

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी – 500 रुपये
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी – 300 रूपये

क्वालिफिकेशन डिटेल

पेपर-I की परीक्षा के लिए इन विषयों के उम्मीदवार कर सकेंगें आवेदन

  • हिंदी के लिए हिंदी में स्नातक डिग्री और बी.एड होना अनिवार्य है.
  • उर्दू के लिए उर्दू में स्नातक डिग्री और बी.एड होना अनिवार्य है.
  • संस्कृत के लिए संस्कृत में स्नातक डिग्री और बी.एड किया होना चाहिए.
  • अंग्रेज़ी के लिए अंग्रेजी में स्नातक डिग्री और बी.एड होना चाहिए.
  • गणित के लिए गणित, भौतिकी या रसायन विज्ञान और बी.एड में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
  • विज्ञान के लिए वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान या रसायन विज्ञान और बी.एड में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है.
  • सामाजिक विज्ञान के लिए इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र या राजनीति विज्ञान (इतिहास या भूगोल का अध्ययन अनिवार्य है) और बी.एड अनिवार्य है.

पेपर-II की परीक्षा के लिए इन विषयों के उम्मीदवार भर सकेंगे आवेदन फार्म

  • अंग्रेज़ी के लिए अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री और बी.एड होना चाहिए.
  • गणित के लिए गणित और बी.एड में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
  • भौतिक विज्ञान के लिए भौतिकी और बी.एड की डिग्री होनी चाहिए.
  • रसायन विज्ञान के लिए रसायन विज्ञान में स्नातक की डिग्री और बी.एड होना चाहिए.
  • जूलॉजी के लिए जूलॉजी में स्नातक की डिग्री और बी.एड होना चाहिए.
  • बॉटनी के लिए बॉटनी में स्नातक की डिग्री और बी.एड होना चाहिए.
  • कंप्यूटर साइंस के लिए बीई या बीटेक (कंप्यूटर साइंस / आईटी) या किसी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा

जनरल कैटेगरी (पुरुष)37
जनरल कैटगरी (महिला)40
ओबीसी (पुरुष/महिला)40
एससी/एसटी42

सिलेबस

स्पेसिफिस सब्जेक्ट100 मार्कस
टीचिंग टेक्निक और रीजनिंग50 मार्कस
कुल150 मार्कस

चयन प्रक्रिया

योग्यता सूची के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. परिणाम और कट-ऑफ स्कोर बोर्ड द्वारा ऑनलाइन जारी किया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार आवेदन के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट @biharboardonline.bihar.gov.in">http://biharboardonline.bihar.gov.in/">@biharboardonline.bihar.gov.in

    पर जायें. 
  • “बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSTET) 2021” पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद नाम, उम्र, जन्म तिथि और अन्य सभी डिटेल डाल कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.

बिहार STET 2021 प्रमाण पत्र की वैधता

बिहार STET  में पास करने वाले उम्मीदवारों का बिहार STET प्रमाण पत्र की वैधता 6 वर्ष होगी. पेपर I और पेपर II के लिए यह 7 वर्ष है. BSEB  द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र उम्मीदवारों को शिक्षकों के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता प्रदान करता है.

इसे भी पढ़े : सूरत">https://english.lagatar.in/railways-will-run-special-train-between-surat-and-hatia-to-be-operational-one-day-a-week/48137/">सूरत

और हटिया के बीच रेलवे चलायेगा विशेष ट्रेन, सप्ताह में एक दिन होगा परिचालन