बॉस 16 : सलमान खान कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर पर मेहरबान, फिल्म में देंगे चांस)
नाव से किया जाता है बालू का अवैध खनन
ग्रामीणों का कहना है कि मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा, पतीला, चौरासी और बिहटा इलाके में नाव से हर रोज बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद भी प्रशासन इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. जिस वजह से आये दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. बीते 30 दिसंबर को भी महावीर टोला घाट के पास बालू लदी एक नाव नदी में डूब गयी थी. इस घटना में भी डूबने से कई मजदूरों की मौत हो गयी थी. अभी भी ब्रह्मचारी गांव के रहने वाले 6 मजदूर लापता बताये जाते हैं. इसे भी पढ़ें : मध्य">https://lagatar.in/kamal-nath-threatened-regarding-madhya-pradesh-assembly-elections-officers-should-listen-with-open-ears-account-will-be-taken-of-all/">मध्यप्रदेश विस चुनाव को लेकर कमलनाथ ने धमकाया, अधिकारी कान खोल कर सुन लें, सबका अच्छा हिसाब लिया जायेगा [wpse_comments_template]